Tabbat Yada Abi Lahab Surah in Hindi मक्की सूरह है और इसमें 5
आयतें हैं।
कुरान में यह सूरह लहब के नाम से 30वें पारा में मौजूद है। यह
Surah Lahab
111वीं सूरह है।
तब्बत यदा अबी लहब में "लहब" शब्द आया है जिसका मतलब होता है "तबाह हो जाना"

अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) ने जब इस्लाम की तबलीग शुरू की तो सब से ज्यादा अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) को उनके चचा “अबू तालिब” का साथ मिला था और उनके चाचा ही थे जिन की तरफ से सब से ज्यादा तकलीफ पहुंची।
यह भी पढ़ें:- सूरह इखलास इन हिंदी pdf
Tabbat Yada Abi Lahab Surah Hindi me Tarjuma Ke Saath
(सुरह लहब हिंदी में)
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।
1. तब्बत यदा अबी लहबिव वतब्ब
अबू लहब के दोनों हाथ टूट जाएँ और वो हलाक हो जाये
2. मा अगना अन्हु मलुहू वमा कसब
न तो उसका माल उसके काम आया न तो उसकी कमाई
3. सयसला नारन ज़ात लहब
अब वो भड़कती आग में दाखिल होगा
4. वम रअतुहू हम्मा लतल हतब
और उसकी बीवी भी जो सर पर लकड़ियाँ लाद कर लाती है
5. फिजीदिहा हब्लुम मिम मसद
उसके गले में एक खूब बटी हुई रस्सी होगी
Tabbat Yada Abi Lahab Surah Hindi Hindi Image

यह भी पढ़ें:- Surah Rahman English Transliteration
Tabbat Yada Abi Lahab Surah in Hindi Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर
सूरह लहब को हिन्दी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ
आपने Tabbat Yada Abi Lahab की Hindi Image भी देखी होंगी।
यहाँ हमने Tabbat Yada Abi Lahab Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह लहब की Pdf को डाउनलोड कर सकते है।
Tabbat Yada Abi Lahab Surah in English with Transliteration
Bismilla hir-rahmani r-rahim
1. TABBAT YADA ABI LAHABIW WATABB
May the hands of Abu Lahab be ruined, and ruined is he.
2. MA AGNA ANHU MALUHU WAMA KASAB
His wealth will not avail him or that which he gained.
3. SAYASLA NAARAN ZATA LAHAB
He will [enter to] burn in a Fire of [blazing] flame
4. WAM RA ATUHU HAMMA LATAL HATAB
And his wife [as well] – the carrier of firewood.
5. FIJIDIHA HABLUM MIM MASAD
Around her neck is a rope of [twisted] fiber.
Surah Lahab English Image

यह भी पढ़ें:- सूरह यासीन हिंदी में डाउनलोड pdf
Surah Lahab in English Pdf Download
यहाँ हमने Tabbat Yada Abi Lahab English Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह लहब की Pdf को डाउनलोड कर सकते है।
यहाँ हमने Tabbat Yada Abi Lahab Arabic Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह लहब की Pdf को डाउनलोड कर सकते है।
Surah Lahab Ki Mp3 or Audio File Download
लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है। तो आप आसानी के साथ सूरह लहब की Mp3 को डाउनलोड कर सकते है।
"Abu Lahab" Ko "Abu Lahab" Kyun Kehte Hai?
(अबू लहब को अबू लहब क्यूँ कहा जाता था?)
"अबू लहब" को उनकी खूबसूरती की वजह से "अबू लहब" कहा जाता
था। वैसे उनका असली नाम “अब्दुल उज्ज़ा” था।
जिसका मतलब होता है कि ऐसा शख्स जिसका चेहरा शोले की तरह दमकता हो। बैसे
तो अबू लहब अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) के चचा
थे, मगर उन्होंने मरते दम तक इस्लाम क़ुबूल नही किया।
अबू लहब की बीवी का नाम "उम्मे जमील" था | अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह
अलैहि व सल्लम) के नबी बनाये जाने के बाद जब तक अबू लहब और अबू लहब
की बीवी जिंदा रहे अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) को
तकलीफ पहुँचाते रहे।
Surah lahab कब नाजिल हुई?
ऐसा इसलिए किया क्यूंकि अल्लाह का हुक्म था, इसलिए आपने सफा पहाड़ी पर चढ़
कर मक्का के लोगों को इस्लाम की दावत पेश की तो अबू लहब ने कहा: "हलाक हो
जाओ तुम, क्या तुमने हमें इसलिए जमा किया।"
उस मौके पर ही अल्लाह की जानिब से यह सूरह लहब नाजिल हुई।
Hadith About Surah Al Lahab
इब्ने अब्बास रजिअल्लाहु अन्हु से रिबायत है कि
पैगंबर (ﷺ) सफा (पहाड़) पर चढ़ गए और पुकारने लगे, "हे बनी फ़िहर! ओ बनी `आदि!" कुरैश के विभिन्न कबीलों को तब तक पुकारते रहे जब तक वे इकट्ठे नहीं हो गए।
पैगंबर (ﷺ) सफा (पहाड़) पर चढ़ गए और पुकारने लगे, "हे बनी फ़िहर! ओ बनी `आदि!" कुरैश के विभिन्न कबीलों को तब तक पुकारते रहे जब तक वे इकट्ठे नहीं हो गए।
जो खुद नहीं आ सके, उन्होंने अपने कासिदों को यह देखने के लिए भेजा कि
वहाँ क्या है।
अबू लहब और कुरैश के दूसरे लोग आए और पैगंबर (ﷺ) ने फिर फ़रमाया,
"मान लीजिए कि मैंने तुमसे कहा था कि घाटी में एक (दुश्मन) घुड़सवार है जो
आप पर हमला करने का इरादा रखता है, क्या तुम मुझ पर यकीन करोगे?"
उन्होंने कहा, "हाँ, क्योंकि हमने तुम्हें सच के सिवा और कुछ कहते नहीं
पाया।" फिर अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) ने फ़रमाया, "मैं
तुम्हे एक खौफनाक अजाब से डराने बाला हूँ।"
अबू लहब ने (अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम से) कहा, "क्या इस
मकसद के लिए आपने हमें यहाँ इकठ्ठा किया?"
फिर ये इरशाद हुआ: "अबू लहब (पैगंबर के चाचाओं में से एक) के अबू लहब के
दोनों हाथ टूट जाएँ और वो हलाक हो जाये, उसकी दौलत और उसके बच्चे उसे कोई
फायदा नही देंगे …।"(सूरह 111 आयत 1-5) Sahih Al Bukhari Arabic reference: Book 65, Hadith 4770
यह भी पढ़ें:- Surah Yaseen Pdf English Me
Benefits of Surah Al Lahab
1. गैर अख्लाकी काम को करने से डरना
अगर वो कोई गैर अख्लाकी काम करता है और ख़ास तौर पर इस्लाम में बदकारी और
बदकारी से मुताल्लिक माअमलात में अल्लाह सुब्हाना व तआला से डरना
आवश्यक है।
अगर हम सूरह अल लहब की तिलावत करते है तो हमारे अंदर जहन्नुम के अजाब का डर पैदा होगा और हम अल्लाह की नाफ़रमानी करने से डरिंगे।
2. बारिश का इन्काद यानी अल्लाह से बारिश को रोकने की दुआ
3. किसी की धमकी या डर का सामना करना
मान लो किसी ने हमें डराया गया और बिलाबासते धमकी दी गयी तो हमें उस शख्स
का सामना करने के वक्त दो बार सूरह लहब की तिलावत करके उससे बात करनी
चाहिए।
4. तकलीफ दह जिन्दगी से दूर
लेकिन अगर बह शख्स इस तकलीफ की जिन्दगी से बाहर निकला चाहता है तो उसे
चाहिए की सूरह लहब की तिलावत करे।
मेरे प्यारे दीनी भाईयों और बहनों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो
आपसे गुजारिश है कि आप इस पोस्ट को दूसरों तक पहुंचाएं जिससे और लोग भी
फायदा हासिल कर सकें।